हेल्दी रिलेशनशिप (Healthy Relationship) के लिए सेक्स लाइफ बेहतर होनी ही चाहिए . कई बार हमारी गलत दिनचर्या और व्यवहार से लाइफ पार्टनर से दूरी बढ़ती जाती है . ऐसी स्थिति में रिलेशनशिप टिप्स (Relationship Tips) बहुत जरूरी हो जाते हैं . आइए जानते हैं सेक्स लाइफ के लिए बेहतर हेल्थ टिप्स क्या - क्या हो सकते हैं . हर कोई चाहता है . लव एंड सेक्स की बातें तब बेकार लगने लगती हैं , जब रिश्ता कमजोर होने लगता है . रिश्ते में रोमांच की कमी होने पर कमजोरी बढ़ने लगती है . कई मामलों में देखा जाता है कि कपल्स के बीच जब कुछ नया नहीं हो रहा होता है , तो रिश्ता कमजोर हो जाता है जब हम एक दूसरे के रिश्ते में होते हैं , तो उनके पूर्व की यादों के साथ भी सफर करना चाहिए . यह आपके प्रेम को और मजबूत बनात है . लव एंड सेक्स लाइफ पर इस बात बहुत असर पड़ता है . रिलेशनशिप में रोमांच बना रहे इसके लिए एक दूसरे की यादों को सुने और सुनाएं . आप इसके लिए अपनी यादों को भी याद कर सकते हैं खाने पर साथ रहें कई बार हम सोचते हैं कि खाने पर एक साथ रहने का क्या मतलब है . कई बार शादी के बाद पत्नी खाना बनाती रहती है और पति खाना खाकर चले जाते हैं . यह रिश्ते में दूरी बनाने का काम करता है . अच्छे रिश्ते के लिए अपको एक साथ खाने को महत्व देना चाहिए . दिन का खाना अगर साथ में नहीं कर सकते हैं , तो आपको रात का डिनर एक साथ जरूर करना चाहिए . जी हां , रिश्ते में मजबूती के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है . अगर आप सुबह या शाम को टहलने जाते हैं , तो एक - दुसरे के साथ में ही जाएं . यह रिश्ते में मजबूती लाने का काम करता है . वॉकिंग साथ मे करने की वजह से एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ती है और हेल्थ और फिटनेस पर भी ध्यान बना रहता है . मनोरंजन भी जरूरी अपनी लाइफ को बेहतर करने के लिए मनोरंजन का विशेष ध्यान रखें . जब आप अपने काम पर न हों तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ मनोरंजन और फन टाइम जरूर बनाएं . लाइफ में कुछ नया करें रिश्ते में नयापन बना रहे इसके लिए कुछ नया करना जरूरी होता है . रिलेशन कितना भी पुराना हो जाए अपने पार्टनर को हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करें . खुद भी अपने पार्टनर के लिए कुछ नये सरप्राइस लेकर आएं . यह रिश्ते में रोमांच और सेक्स लाइफ को बेहतर करने का काम करता है .